ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ज्ञान की ललक

एकदा
Advertisement

उन दिनों महादेव गोविंद रानाडे हाई कोर्ट के जज थे। उन्हें भाषाएं सीखने का बड़ा शौक था। अपने इस शौक के कारण उन्होंने अनेक भाषाएं सीख ली थीं; किंतु बंगला भाषा अभी तक नहीं सीख पाए थे। अंत में उन्हें एक उपाय सूझा। उन्होंने एक बंगाली नाई से हजामत बनवानी शुरू कर दी। नाई जितनी देर तक उनकी हजामत बनाता, वे उससे बंगला भाषा सीखते रहते। रानाडे की पत्नी को यह बुरा लगा। उन्होंने अपने पति से कहा, ‘आप हाई कोर्ट के जज होकर एक नाई से भाषा सीखते हैं। कोई देखेगा तो क्या इज्जत रह जाएगी! आपको बंगला सीखनी ही है तो किसी विद्वान से सीखिए।’ रानाडे ने हंसते हुए उत्तर दिया, ‘मैं तो ज्ञान का प्यासा हूं। मुझे जातपात से क्या लेना-देना?’ यह उत्तर सुन पत्नी फिर कुछ न बोलीं।

प्रस्तुति : रेनू शर्मा

Advertisement

Advertisement