लगन से कामयाबी
एकदा
Advertisement
एक बार एक युवक ने आइंस्टीन से कहा, ‘लोग आपको महान कहते हैं और आपकी पूरी दुनिया में प्रसिद्धि है। कृपा कर बताइए, महान बनने का मंत्र क्या है?’ आइंस्टीन ने संक्षेप में कहा, ‘लगन।’ युवक ने पूछा, ‘कैसे?’ आइंस्टीन मुस्कुराए और बोले, ‘गणित से मुझे बहुत भय लगता था। मैं अक्सर इस विषय में अनुत्तीर्ण हो जाता था और सहपाठी मेरा उपहास करते थे। एक दिन मैंने आत्ममंथन किया और लगन के साथ गणित के सवाल हल करने शुरू किए। धीरे-धीरे सभी सवाल सरल होने लगे और मेरा डर दूर हो गया। लगन का ही परिणाम है कि मेरे सिद्धांत आज भी दुनिया में उपयोग हो रहे हैं, और विज्ञान के क्षेत्र में मैंने सफलता प्राप्त की। इसलिए, लगन ही महानता का सबसे बड़ा मंत्र है।’ यह सुनकर वह युवक आइंस्टीन का आभार व्यक्त कर वहां से चला गया।
Advertisement
Advertisement
