Sawan Shivratri 2025 : भोलेनाथ के दर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सावन शिवरात्रि पर मंदिरों में गूंजे ‘हर हर महादेव’ के जयकारे
Sawan Shivratri 2025 : सावन शिवरात्रि पर शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। वाराणसी में, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि आज सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए विशेष निगरानी की जा रही है। इस बीच, संभल में करीब 46 साल बाद खोले गए प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विकास चंद्र ने कहा कि इस मंदिर को 46 साल बाद खोला गया है और हम संभल की खोई हुई पहचान फिर से वापस लाने पर काम कर रहे हैं।
मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालु दीपक कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा हमें पूजा और जलाभिषेक करने का सौभाग्य मिला है। यह भोले बाबा की ही कृपा है। संभल के भजोई स्थित सादात वाड़ी शिव मंदिर में जिलाधिकारी राजेन्दर पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की।
इस बीच, चंदौसी में क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी के पर्यवेक्षण में मुरादाबाद मार्ग पर एक समर्पित सेवा शिविर लगाया गया, जहां कांवड़ यात्रा से लौट रहे कांवड़ियों को फल और भोजन प्रसाद उपलब्ध कराया गया। यहां कुछ कांवड़ियों को क्षेत्राधिकारी चौधरी के साथ तस्वीरें लेते हुए भी देखा गया। चौधरी पिछले वर्ष संभल में हुई हिंसा के दौरान कार्रवाई और रमजान के दौरान अपने विवादित बयानों के बाद से सुर्खियों में रहे हैं।