मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

असली संपदा

एकदा
Advertisement

एक राजा सिद्ध और विरक्त संत बाबा गरीबदास जी के दर्शनों के लिए उनकी कुटिया पर पहुंचा। राजा ने उनका अभिवादन करने के बाद कहा, ‘महाराज! किसी भी वस्तु की आवश्यकता हो तो बताइए, मैं आपकी सेवा में भिजवा दूंगा।’ बाबा राजा के अहंकार को भांप गए। वह बोले, ‘तुम्हारे पास अपना क्या है जो मुझे दोगे?’ राजा ने कहा, ‘ऐसी कौन-सी वस्तु है जो मेरे पास नहीं है। मेरा भंडार धन-धान्य तथा कीमती वस्तुओं से भरा हुआ है।’ बाबा बोले, ‘राजन, यह तुम्हारा भ्रम है कि धन-धान्य तुम्हारा है। तुम्हारा शरीर और सौंदर्य माता-पिता का दिया हुआ है। धन-धान्य धरती माता का दिया हुआ है। राजपाट भी तुम्हारा नहीं है। प्रजा के कारण ही तुम राजा हो। अतः राजपाट प्रजा का उपहार है। केवल धर्म ही अपनी संपत्ति होता है। धर्म का पालन करते हुए यदि तुम प्रजा की सेवा और रक्षा करोगे तो युगों- युगों तक अमर रहोगे।’ संत के मुख से धन-संपत्ति और धर्म का रहस्य जानकर राजा उनके चरणों में गिर पड़े।

प्रस्तुति : डॉ. जयभगवान शर्मा

Advertisement

Advertisement
Show comments