मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ram Mandir : ध्वजदंड एवं कलश स्थापित... साकार हुआ युगों का स्वप्न, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण संबंधी सभी कार्य पूर्ण

जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं की जा चुकी हैं स्थापित
Advertisement

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को कहा कि मंदिर निर्माण सबंधी सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं। ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा कि सभी श्रीरामभक्तों को यह जानकारी देते हुए हर्ष हो रहा है कि मंदिर निर्माण सबंधी सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं।

ट्रस्ट ने कहा कि मुख्य मंदिर, परकोटा के छह मंदिर भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, देवी भगवती, देवी अन्नपूर्णा तथा शेषावतार मंदिर भी पूर्ण हो चुके हैं। इन पर ध्वजदंड एवं कलश स्थापित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त सप्त मंडप अर्थात महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी एवं ऋषि पत्नी अहल्या मंदिरों का भी निर्माण पूर्ण हो चुका है। संत तुलसीदास मंदिर भी पूर्ण हो चुका है। जटायु और गिलहरी की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं।

Advertisement

ट्रस्ट ने कहा कि जिन कार्यों का सीधा संबंध दर्शनार्थियों की सुविधा या व्यवस्था से है, वे सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं। मानचित्र के अनुसार सड़कें एवं फ्लोरिंग पर पत्थर लगाने का कार्य निर्धारित कंपनी द्वारा तथा भूमि सौंदर्य, हरियाली और ‘लैंड स्केपिंग' कार्य सहित 10 एकड़ में पंचवटी का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है। फिलहाल वही निर्माण कार्य जारी हैं, जिनका संबंध जनता से नहीं है, जैसे 3.5 किलोमीटर लंबी चारदीवारी, ट्रस्ट कार्यालय, अतिथि गृह व सभागार आदि के कार्य है।

Advertisement
Tags :
AyodhyaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRam TempleShri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trustदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments