हाजिरजवाबी से समाधान
एकदा
Advertisement
एक बार धन की देवी लक्ष्मी और दरिद्रता की देवी दरिद्र में सुंदरता को लेकर विवाद हो गया। दोनों देवियों ने फैसला किया कि धरती पर चलकर जो पहला आदमी नजर आये उसी से झगड़े का फैसला करवाया जाये। धरती पर उन्हें एक किसान दिखाई दिया। दोनों किसान के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचीं और उससे कहा कि जब तक वह समस्या का हल नहीं निकालता, तब तक उसे कहीं नहीं जाने दिया जायेगा। किसान समझ गया कि किसी एक के पक्ष में निर्णय देने पर दूसरी नाराज हो जाएगी। उसने कुछ देर सोचकर दोनों को जवाब दिया, ‘देवियों, आप दोनों ही अत्यंत सुंदर हैं। दरिद्र देवी, जब आप किसी के घर से जाती हैं, तब आपसे सुंदर कोई नहीं लगता; और लक्ष्मी जी, जब आप किसी के घर आती हैं, तब आपसे बढ़कर कोई नहीं दिखता।’ दोनों देवियां इस चतुर उत्तर से प्रसन्न हो गईं और संतोषपूर्वक लौट गईं।
Advertisement
Advertisement