Panchang 4 August 2025: आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, पुत्रदा एकादशी कल
Putrada Ekadashi 2025: आज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और सोमवार है। दशमी तिथि सुबह 11.42 तक रहेगी। इसके बाद एकादशी तिथि का प्रारंभ हो जाएगा। यानी पुत्रदा एकादशी का कल यानी मंगलवार को होगा।
पंडित अनिल शास्त्री के अनुसार एकादशी तिथि आज सुबह 11:43 बजे शुरू होकर 5 अगस्त को दोपहर 01:12 बजे समाप्त होगी। चूंकि उदया तिथि का पालन होता है, इसलिए व्रत 5 अगस्त को रखा जाएगा और पारण 6 अगस्त को सुबह 07:15 से 08:21 बजे के बीच किया जाएगा।
इस एकादशी का विशेष महत्व संतान प्राप्ति से जुड़ा है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। व्रतधारी प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें, भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर धूप-दीप, फूल, बेलपत्र, आंकड़े के फूल, नैवैद्य और तुलसी दल अर्पित करें। एकादशी व्रत की कथा सुनें और संकल्प लेकर विष्णु जी की आरती करें।
Panchang 4 August 2025: राष्ट्रीय मिति श्रावण 13
शक संवत् 1947
विक्रम संवत् 2082
तिथि श्रावण शुक्ला दशमी (11:42 पूर्वाह्न तक), उपरांत एकादशी आरंभ
वार सोमवार
सौर मास श्रावण (प्रविष्टे 20)
अंग्रेजी तारीख 04 अगस्त 2025 ई.
सूर्य स्थिति दक्षिणायन, उत्तर गोल
ऋतु वर्षा ऋतु
राहुकाल प्रातः 07:30 से 09:00 तक
नक्षत्र अनुराधा (09:13 प्रातः तक), उपरांत ज्येष्ठा
योग ब्रह्म (07:05 प्रातः तक), उपरांत ऐन्द्र
करण गर (11:42 पूर्वाह्न तक), उपरांत विष्टि
विजय मुहूर्त दोपहर 2:41 से 3:35 तक
निशीथ काल रात 12:06 से 12:48 तक
गोधूलि बेला शाम 7:10 से 7:31 तक
चन्द्रमा की राशि वृश्चिक राशि पर संचार
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।