Panchang 7 February 2025: कब है जया एकादशी, आज या कल? यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त
चंडीगढ़, 7 जनवरी (ट्रिन्यू)
Jaya Ekadashi 2025: माघ महीने में जया एकादशी मनाई जाती है। यह एकादशी कल यानी आठ जनवरी को है। एकादशी तिथि आज रात्रि रात्रि 09:27 पर प्रारंभ होगी और कल रात्रि 8.16 तक रहेगी। व्रत के लिए एकादशी कल होगी।
पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक एकादशी पर पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना से विशेष लाभ होता है। इस व्रत को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही जीवन में सुखों का आगमन होता है।
Panchang 7 February 2025:
राष्ट्रीय मिति माघ 18, शक संवत 1946
तिथि माघ शुक्ल दशमी (रात्रि 09:27 तक), उपरांत एकादशी
वार शुक्रवार
विक्रम संवत् 2081
सौर मास माघ मास प्रविष्टे 25
अंग्रेजी तारीख 07 फरवरी 2025 ई॰
सूर्य स्थिति उत्तरायण, दक्षिण गोल
ऋतु शिशिर ऋतु
राहुकाल 10:30 पूर्वाह्न – 12:00 पूर्वाह्न
नक्षत्र रोहिणी (सायं 06:40 तक), उपरांत मृगशिरा
योग ऐन्द्र (सायं 04:17 तक), उपरांत वैधृति
विजय मुहूर्त 02:25 अपराह्न – 03:09 अपराह्न
निशीथ काल 12:09 मध्यरात्रि – 01:01 मध्यरात्रि
गोधूलि बेला 06:03 सायं – 06:29 सायं
करण तैतिल (10:11 पूर्वाह्न तक), उपरांत वणिज
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।