ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Panchang 28 July 2025: आज सावन सोमवार पर चतुर्थी तिथि, मनोकामना पूर्ति के बन रहे योग

Panchang 28 July 2025: आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जो पूरे दिन रहेगी। यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित मानी जाती है। साथ ही यह दिन सावन का तीसरा सोमवार भी है, जो भगवान शिव की...
फाइल फोटो।
Advertisement

Panchang 28 July 2025: आज सावन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जो पूरे दिन रहेगी। यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित मानी जाती है। साथ ही यह दिन सावन का तीसरा सोमवार भी है, जो भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत पावन माना जाता है। इस प्रकार चतुर्थी तिथि और सावन सोमवार का दुर्लभ संयोग अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है।

पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस योग में व्रत, पूजन और भगवान शिव-गणेश की एक साथ आराधना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। वरद चतुर्थी पर गणेश जी को दूर्वा, लड्डू, और सिंदूर चढ़ाया जाता है, जबकि सावन सोमवार को जलाभिषेक, बेलपत्र और रुद्राभिषेक से भगवान शिव की पूजा की जाती है। यह दिन साधना, उपासना और मनोकामना पूर्ति के लिए अत्यंत उत्तम माना गया है।

Advertisement

Panchang 28 July 2025: राष्ट्रीय तिथि श्रावण 06, सोमवार

विक्रम संवत् 2082

शक संवत् 1947

चंद्र मास (हिन्दू) श्रावण शुक्ल पक्ष, चतुर्थी

सौर मास श्रावण (प्रविष्टे 13)

अंग्रेज़ी तिथि 28 जुलाई 2025, सोमवार

सूर्य स्थिति दक्षिणायन, उत्तर गोल

ऋतु वर्षा ऋतु

राहुकाल प्रातः 07:30 से 09:00

चतुर्थी तिथि रात्रि 11:25 तक

पंचमी तिथि आरंभ रात्रि 11:25 के बाद

नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी – सायं 05:36 तक

उत्तराफाल्गुनी – इसके बाद

योग परिधि योग – अर्धरात्रि 02:54 तक

शिव योग – इसके बाद

करण वणिज – पूर्वाह्न 11:04 तक

बव – इसके बाद

विजय मुहूर्त दोपहर 2:43 से 3:37 तक

निशिथ काल रात्रि 12:07 से 12:49

गोधूलि बेला शाम 7:15 से 7:36

चंद्र राशि सिंह – अर्धरात्रि 11:00 तक

कन्या – इसके बाद

डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।

Advertisement
Tags :
Ganesh ChaturthiHindi NewsPanchangPanchang 28 July 2025Religion NewsSawan Mondayगणेश चतुर्थीधर्म समाचारपंचांगपंचांग 28 जुलाई 2025सावन सोमवारहिंदी समाचार