मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Panchang 26 December 2024: सफला एकादशी आज, जानें क्या करें और क्या नहीं? साथ ही पढ़ें जीवन मंत्र

Panchang 26 December 2024: भगवान विष्णु को प्रसन्न करने करने का दिन
Panchang 26 December 2024
Advertisement

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Panchang 26 December 2024: पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी मनाई जाती है, जिसे भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है।

Advertisement

पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक वर्ष 2024 की अंतिम सफला एकादशी 26 दिसंबर को है। इस दिन विधिपूर्वक व्रत, पूजा और व्रत कथा का पाठ करना अत्यंत फलदायी माना गया है। व्रत कथा का पाठ करने से न केवल व्रत का पूर्ण फल मिलता है, बल्कि पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति होती है।

ऐसी मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत गंभीर संकटों को समाप्त करता है और जीवन व परलोक में मान-सम्मान प्रदान करता है। व्रतधारी को द्वादशी तिथि में व्रत का पारण करना चाहिए। साथ ही, अन्न और धन का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है।

एकादशी पर इसलिए है चावल का सेवन वर्जित

इस तिथि पर चावल का सेवन निषिद्ध है। मान्यता के अनुसार, महर्षि मेधा ने आदिशक्ति के क्रोध से बचने के लिए अपने शरीर का त्याग कर दिया था। उनका अंश पृथ्वी में समा गया और चावल व जौ के रूप में पुनर्जन्म लिया। इसलिए, इस दिन चावल खाना वर्जित है। सफला एकादशी का पालन श्रद्धा व सच्चे मन से करने पर भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है।

Panchang 26 December 2024

पंचांग 26 दिसंबर 2024 (गुरुवार)

राष्ट्रीय मिति पौष 05, शक संवत 1946

विक्रम संवत 2081

तिथि एकादशी (अर्धरात्रोत्तर 12:44 तक) उपरांत द्वादशी

नक्षत्र स्वाति (सायं 6:10 तक), उपरांत विशाखा

योग सुकर्मा (रात्रि 10:23 तक), उपरांत धृतिमान

करण बव (पूर्वाह्न 11:37 तक), उपरांत कौलव

चंद्रमा की राशि तुला

सूर्य स्थिति सौर पौष मास (प्रविष्टे 12), सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल

ऋतु शिशिर

विशेष दिन सफला एकादशी व्रत

विजय मुहूर्त दोपहर 2:12 से 2:54

निशिथ काल रात्रि 12:01 से 12:55

गोधूलि बेला शाम 5:39 से 6:06

अमृत काल सुबह 7:11 से 8:29

राहुकाल अपराह्न 1:30 से 3:00

आज का जीवन मंत्र

सेल्फी में व्यस्त रहना छोड़िए, कभी किसी का दर्द खींचने की भी कोशिश कीजिए। फिर देखिए जिंदगी और सुंदर लगेगी।

----------

डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।

Advertisement
Tags :
Ekadashi and riceHindi NewsPanchang 26 December 2024Religion NewsSaphala EkadashiSaphala Ekadashi fasting ruleswhen is Saphala Ekadashiएकादशी और चावलधर्म समाचारपंचांग 26 दिसंबर 2024सफला एकादशीसफला एकादशी कब हैसफला एकादशी व्रत नियमहिंदी समाचार
Show comments