Panchang 1 February 2025: गणेश जयंती आज, जानें क्या है विघ्नहर्ता के पूजन का शुभ मुहूर्त
चंडीगढ़, 1 फरवरी (ट्रिन्यू)
Ganesh Jayanti 2025: माघ माह में मनाई जाने वाली गणेश जयंती भगवान गणेश के अवतरण दिवस के रूप में मनाई जाती है। किसी भी शुभ कार्य से पहले गणपति जी की पूजा आवश्यक मानी जाती है, जिससे कार्य निर्विघ्न पूर्ण होता है।
पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक श्रद्धाभाव से गणेश जी की आराधना करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। इस दिन विशेष रूप से गणेश मंत्रों का जप और आरती करनी चाहिए।
चतुर्थी तिथि का आरंभ 1 फरवरी को 11:39 बजे होगा और यह 2 फरवरी सुबह 9:14 तक रहेगी। इस अवधि में विधि-विधान से पूजा करने से गणपति जी की कृपा प्राप्त होती है।
Panchang 1 February 2025::
राष्ट्रीय मिति माघ 12, शक संवत् 1946
तिथि माघ शुक्ल पक्ष, तृतीया (पूर्वाह्न 11:39 तक), उपरांत चतुर्थी
वार शनिवार
विक्रम संवत् 2081
सौर मास माघ मास प्रविष्टे 19
अंग्रेजी तारीख 01 फरवरी 2025 ई.
सूर्य स्थिति उत्तरायण, दक्षिण गोल
ऋतु शिशिर ऋतु
राहुकाल प्रातः 09:00 से 10:30 तक
नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद (02:33 मध्यरात्रि तक), उपरांत उत्तराभाद्रपद
योग परिधि योग (12:25 मध्याह्न तक), उपरांत शिव योग
करण गर (पूर्वाह्न 11:39 तक), उपरांत विष्टि
विजय मुहूर्त दोपहर 2:23 से 3:07 तक
निशीथ काल मध्यरात्रि 12:08 से 1:01 तक
गोधूलि बेला शाम 5:58 से 6:24 तक
चंद्रमा राशि कुंभ (रात्रि 08:59 तक), उपरांत मीन
-------------
डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।