ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mahakumbh 2025 : अद्भुत कलाकृतियों से सजे प्रयागराज के रेलवे स्टेशन, पौराणिक कथाओं और भारतीय परंपराओं की दिखेगी झलक

महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित ये कलाकृतियां
Advertisement

महाकुंभ नगर, 6 जनवरी (भाषा)

महाकुंभ 2025 में रेल मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को अलौकिक अनुभूति प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने "पेंट माई सिटी" अभियान के तहत प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशन को कला और संस्कृति के अद्भुत केंद्रों में परिवर्तित कर दिया है।

Advertisement

उत्तर मध्य रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, छिवकी रेलवे स्टेशन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन की दीवारों पर हिंदू पौराणिक कथाओं और भारतीय परंपराओं को चित्रित करने वाली भव्य और आकर्षक कलाकृतियां बनाई गई हैं।

सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है रेलवे की पहल

रामायण, कृष्ण लीला, भगवान बुद्ध, शिव भक्ति, गंगा आरती और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित ये कलाकृतियां श्रद्धालुओं, पर्यटकों का परिचय प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर से कराती हैं। रेलवे की यह पहल केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रयागराज की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परंपराओं को भी दर्शाती है।

इन कलाकृतियां में ऋषि परंपरा, गुरु-शिष्य परंपरा, ज्ञान और त्याग के महत्व को दिखाया गया है। यह पहल इस बात को सुनिश्चित करती है कि महाकुंभ 2025 में प्रयागराज आने वाले हर व्यक्ति को ना केवल भव्य आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिले, बल्कि वे इस शहर की गहराई और इसकी सांस्कृतिक जीवंतता को भी महसूस कर सकें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsIndian Railwayslatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh MelaPaint My CityPrayagraj MahakumbhPrayagraj Railway Stationदैनिक ट्रिब्यून न्यूजप्रयागराज संगम रेलवे स्टेशनमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज