ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में रंग-बिरंगी नावों पर नौका विहार कर सकेंगे श्रद्धालु, खूबसूरत चित्रकारी का काम जारी

प्रयागराज की पहचान पूरे विश्व में त्रिवेणी संगम से होती है
Advertisement

महाकुंभ नगर, 21 दिसंबर (भाषा)

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज की पहचान पूरे विश्व में त्रिवेणी संगम से होती है और संगम की पहचान यहां तैरती नावों से। इस बार श्रद्धालुओं को संगम तट पर नावों की अद्भुत छटा देखने को मिलेगी और इन नावों पर खूबसूरत चित्रकारी की जा रही है।

Advertisement

पक्के घाटों और नावों पर भी खूबसूरत चित्रकारी

एसडीएम (कुंभ) अभिनव पाठक ने बताया कि महाकुंभ 2025 को लेकर पूरे प्रयागराज व मेला क्षेत्र में निर्माण और सौंदर्यीकरण के कार्य किये जा रहे हैं। संगम के पक्के घाटों और नावों पर भी खूबसूरत चित्रकारी की जा रही है। मेला प्राधिकरण पांच लाख वर्गफुट क्षेत्र में पेंटिंग और चित्रकारी का कार्य करवा रहा है। इसके अलावा, नमामि गंगे मिशन के तहत लगभग 2000 नावों पर चित्रकारी की जा रही है, ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव हो।

प्रयागराज संगम में पीढ़ियों से नाव चलाने वाले नाविकों का कहना है कि कुंभ 2019 और महाकुंभ 2025 में पहली बार हम नाविकों की सुध ली गई है। नाविक सियाराम निषाद का कहना है, “इससे पहले कुंभ और महाकुंभ जैसे बड़े अवसर पर केवल लाइसेंस जारी होते थे और प्रशासन नावों की सवारी का किराया तय करता था। हम नाविकों को और किसी तरह की सुविधा नहीं मिलती थी।”

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में इस महाकुंभ में तो हमें लाइफ जैकेट, सुरक्षा बीमा के साथ किराए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी का उपहार दिया गया। सरकार अब हमारी नावों की मरम्मत और पेंटिंग भी करवा रही है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है।”

Advertisement
Tags :
Chief Minister Yogi AdityanathDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMahakumbhMahakumbh 2025PrayagrajTriveni Sangamuttar Pradeshमहाकुंभमहाकुंभ 2025