ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mahakumbh 2025 : एक्ट्रेस व सांसद हेमा मालिनी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, रामदेव बाबा को देखकर छूटी हंसी, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में कई वीआईपी और अन्य भक्त पवित्र नदी में डुबकी लगाते नजर आ रहे
Advertisement

चंडीगढ़, 30 जनवरी (ट्रिन्यू)

Mahakumbh 2025 : बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हिस्सा लिया था। उन्होंने मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। हेमा ने कुंभ के बारे में कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस शुभ दिन पर स्नान करने का अवसर मिला।"

Advertisement

अब, सोशल मीडिया पर उनका और अन्य भक्तों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हल्के-फुल्के पलों को दिखाती हैं। इसमें वे योग गुरु बाबा रामदेव की हरकतों पर जोर-जोर से हंसती नजर आ रही हैं। महाकुंभ में स्वामी रामदेव ने जब अपने लंबे बालों को दिवा स्टाइल में झटक दिया, तो हेमा मालिनी खुद को हंसने से नहीं रोक पाईं।

वीडियो में कई वीआईपी और अन्य भक्त पवित्र नदी में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं, जिनमें हेमा भी शामिल हैं। जब रामदेव की बारी आती है, तो कोई उनके लंबे बालों को खोल देता है और रामदेव बाल झटक देते हैं। वह अपने गीले बालों से अपने पीछे खड़े लोगों के चेहरे पर दो बार वार करता है। हेमा इसे पकड़ लेती हैं और जोर से हंसती हैं।

बता दें, हेमा मालिनी के अलावा सुनील ग्रोवर, कबीर खान, गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, ममता कुलकर्णी और अनुपम खेर सहित कई हस्तियां भी इस भव्य धार्मिक समागम में शामिल हुए। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ में शेष महत्वपूर्ण स्नान तिथियां 3 फरवरी (बसंत पंचमी-तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) हैं।

Advertisement
Tags :
Baba RamdevBollywood ActressDainik Tribune newsHema MaliniHema Malini TrollHindi Newslatest newsMahakumbhMahakumbh 2025Mahakumbh MelaPrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025uttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज