मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Maha Kumbh 2025 : कलाग्राम में प्रदर्शित होगी गंगा अवतरण और कुंभ की कहानी, 12 ज्योतिर्लिंगों के आकार में तैयार

रविवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे उद्घाटन
Advertisement

प्रयागराज, 11 जनवरी (भाषा)

भारतीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत मंच प्रदान करने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने महाकुंभ के नागवासुकी क्षेत्र में कलाग्राम की स्थापना की है, जिसका उद्घाटन रविवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।

Advertisement

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद साराभाई ने बताया कि नागवासुकी क्षेत्र में भारद्वाज रोड पर 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में 12 ज्योतिर्लिंगों के आकार में अनोखा कलाग्राम तैयार किया गया है। कलाग्राम महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का केंद्र बनेगा। इसमें विभिन्न राज्यों की लोक कलाएं, हस्तशिल्प, संगीत, नृत्य और प्रदर्शनियां प्रस्तुत की जाएंगी।

साराभाई ने बताया कि कलाग्राम में देशभर के कोने-कोने से कलाकारों, शिल्पकारों एवं कलाविदों को उनकी असाधारण प्रतिभा एवं चिरकालिक परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए एक ही छत के नीचे लाने का प्रयास किया गया है। महाकुंभ के 45 दिनों में इस कलाग्राम में गंगावतरण एवं समुद्र मंथन की कथा का वर्णन होगा।

उन्होंने बताया कि यहां बच्चों, युवाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। साथ ही इसका 635 फुट चौड़ा और 54 फुट ऊंचा मुख्य प्रवेश द्वार लोगों को विस्मृत करने वाला है। कलाग्राम में समूचे भारत की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsGajendra Singh ShekhawatHindi NewsKalagramlatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsTourism Ministerदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभमहाकुंभ 2025हिंदी न्यूज
Show comments