ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Maha Kumbh 2025 : बंदरों से होगी लोगों की सुरक्षा, लंगूर के 'कटआउट' से आउट होंगे Monkeys

महाकुंभ में नैनी स्टेशन पर बंदरों से सुरक्षा के लिए लंगूरों का ‘कटआउट'
Advertisement

प्रयागराज, 16 दिसंबर (भाषा)

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान नैनी रेलवे स्टेशन पर बंदरों से लोगों की सुरक्षा के लिए लंगूरों के ‘कटआउट' लगाए गए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। हाल के दिनों में इस स्टेशन पर बंदरों की गतिविधियां बढ़ीं हैं।

Advertisement

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे और आम लोगों को कई बार बंदरों से असुविधा होती रही है। इस दिशा में यह तरीका पहले से काफी कारगर है। स्टेशन परिसर में लंगूर का ‘कटआउट' लगाने से बंदर उस परिसर से दूर हो जाते हैं और सभी को पता है कि महाकुंभ का आयोजन नजदीक है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे।

अधिकारी ने बताया कि लंगूरों का ‘कटआउट' लगाने से ना तो श्रद्धालुओं को (बंदरों से) कोई असुविधा होगी और साथ ही रेलवे की संपत्तियों को भी नुकसान से बचाया जा सकेगा। यह बहुत सुरक्षित तरीका है, जिसमें बंदरों को पकड़ने और उन्हें कहीं दूर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही यह पशुओं के प्रति हमारे प्रेम को भी दर्शाता है कि हम उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslangur cutoutslatest newsMaha Kumbh 2025Maha Kumbh MelaMaha Kumbh NewsMonkeysPrayagrajPrayagraj Newsuttar Pradesh