ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Maha Kumbh 2025 : माघी पूर्णिमा पर दिखा आस्था का अद्भुत संगम, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा; तस्वीरों में देखें नजारा

सरकार ने इस दौरान स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई
Advertisement

महाकुंभ नगर, 12 फरवरी (भाषा)

महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को शाम 6 बजे तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। सरकार ने इस दौरान स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई।

Advertisement

बुधवार तड़के सुबह से ही चारों दिशाओं से महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दो करोड़ से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में स्नान किया। महाकुंभ की शुरुआत से 13 जनवरी से अभी तक 48.25 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं।

सभी कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और केवल अधिकृत पार्किंग का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में बने वार रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी की। उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम ने माघी पूर्णिमा की बधाई देते हुए 'एक्स' पर कहा, ''महाकुंभ में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का वास हो। मां गंगा, यमुना और सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।''

इस बीच, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने आम श्रद्धालुओं की तरह अपनी पत्नी चेतना रामतीर्थ के साथ संगम में स्नान किया। बिना वीआईपी प्रोटोकॉल के वह पत्नी के साथ नाव पर संगम गए और स्नान के साथ ही सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। इसी तरह, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी संगम में डुबकी लगाई और सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को अद्भुत बताया।

महाकुंभ में शामिल होने आए नार्वे के पूर्व जलवायु एवं पर्यावरण मंत्री एरिक सोलहेम ने महाकुंभ को इतिहास का विशालतम मानव समागम बताते हुए कहा, ''मानव इतिहास में इससे बड़ा कोई आयोजन कभी कहीं नहीं हुआ।''

Advertisement
Tags :
CM Yogi AdityanathDainik Tribune newsHindi NewsKalpavasislatest newsMaghi PurnimaMaghi Purnima 2025Maha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMahakumbh 2025 Maghi Purnima SnanPrayagrajPrayagraj Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारहिंदी न्यूज