ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Maha Kumbh 2025 : ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा, कहा- मुझे इन सब चीजों से बाहर निकलना चाहिए

महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां ने की इस्तीफा देने की पुष्टि
Advertisement

महाकुंभ नगर, 10 फरवरी (भाषा)

Maha Kumbh 2025 : फिल्म जगत से अध्यात्म के क्षेत्र में आईं और हाल ही में किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर पद पर आसीन हुईं ममता कुलकर्णी ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां ने कुलकर्णी के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा देने की पुष्टि की।

Advertisement

ममता ने वीडियो संदेश में कहा कि मैं महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरि पद से इस्तीफा देती हूं। किन्नर अखाड़े व दूसरे संतों के बीच मुझे महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर दिक्कत हो रही है। 25 साल तपस्या के बाद मुझे यह सम्मान मिला था। मैंने देखा कि कई लोगों को इससे आपत्ति हुई। मैंने चैतन्य गगन गिरि महाराज के सानिध्य में 25 साल घोर तपस्या की।

उल्लेखनीय है कि किन्नर कथावाचक हिमांगी सखी और ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति की थी। ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर का पद छोड़ने के साथ ही इस पद के बदले दो लाख रुपये मांगे जाने का भी आरोप लगाया। मैं किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बहुत सम्मान करती हूं।

जहां तक पैसे के लेनदेन की बात है, तीन-चार महामंडलेश्वर और तीन-चार जगद्गुरु के सामने मुझसे दो लाख रुपये मांगे गए थे। जब मैंने कहा कि मेरे पास दो लाख रुपये नहीं हैं तो वहां मौजूद महामंडलेश्वर जय अंबा गिरि ने अपनी जेब से दो लाख रुपये निकालकर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी को दिया।

ममता कुलकर्णी ने कहा, “जिन चंडी देवी की आराधना मैंने की, शायद वहीं मुझे संकेत दे रही हैं कि मुझे इन सब चीजों से बाहर निकलना चाहिए। ममता कुलकर्णी को 24 जनवरी को किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बनाया गया था।

Advertisement
Tags :
Actress Mamta KulkarniDainik Tribune newsHindi NewsKaushalya Nand GiriKinnar AkharaLakshmi Narayan Tripathilatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh NewsMamta KulkarniMamta Kulkarni NewsPrayagrajPrayagraj Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ का नजारामहाकुंभ मेलामहाकुंभ समाचारहिंदी न्यूज