ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Maha Kumbh 2025 : 13 साल की बच्ची बनी वैरागी... महाकुंभ मेले में त्यागा आईएएस बनने का सपना

बेटी राखी का सपना आईएएस अधिकारी बनने का था
Advertisement

प्रयागराज, 7 जनवरी (भाषा)

Maha Kumbh 2025 : बचपन से आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखने वाली 13 वर्षीय राखी सिंह के मन में यहां महाकुंभ मेले में अचानक वैराग्य जगा और माता पिता से साध्वी बनने की इच्छा व्यक्त की। किशोरी के माता पिता ने भी बेटी की इच्छा को प्रभु की इच्छा मानकर उसे जूना अखाड़ा को सौंप दिया।

Advertisement

जूना अखाड़ा में प्रवास कर रहीं रीमा सिंह ने बताया कि जूना अखाड़े के महंत कौशल गिरि महाराज पिछले 3 साल से उनके गांव में भागवत कथा सुनाने आ रहे हैं और वहीं उनकी 13 वर्षीय बेटी राखी सिंह ने गुरु दीक्षा ली थी। कौशल गिरि जी महाराज के कहने पर वह अपने पति संदीप सिंह और दो बेटियों के साथ पिछले महीने महाकुंभ के इस शिविर में सेवा करने आई थी। उन्होंने कहा, “एक दिन बेटी ने कहा कि वह साध्वी बनना चाहती है। इसे प्रभु की इच्छा मानकर हमने कोई विरोध नहीं किया।”

रीमा सिंह ने बताया कि बेटी राखी और आठ वर्षीय निक्की को पढ़ाने के लिए ही उन्होंने आगरा शहर में किराए का मकान लिया और पति वहां पेठा का कारखाना चलाते हैं। उनकी बेटी राखी का सपना आईएएस अधिकारी बनने का था, लेकिन महाकुंभ मेले में अचानक उसके मन में वैराग्य उत्पन्न हो गया। जूना अखाड़ा के महंत कौशल गिरि ने बताया कि परिवार ने बिना किसी दबाव के बेटी का दान किया है। संदीप सिंह ढाकरे और उनकी पत्नी काफी समय से उनसे जुड़े हैं।

परिवार की इच्छा से राखी को आश्रम में स्वीकार किया गया है और अब वह गौरी गिरि नाम से जानी जाएगी। यह पूछने पर कि क्या उन्हें बेटी की चिंता नहीं सताएगी, रीमा सिंह ने कहा, “मां होने के कारण यह चिंता हमेशा रहेगी कि उनकी बेटी कहां और कैसी है। रिश्तेदार पूछते हैं कि आखिर किस कारण से उन्होंने बेटी दान कर दी, तो हम कहते हैं कि प्रभु की यही इच्छा थी।”

अखाड़े के एक संत ने बताया कि गौरी का पिंडदान और अन्य धार्मिक संस्कार 19 जनवरी को कराए जाएंगे जिसके बाद वह गुरु के परिवार की सदस्य हो जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsJuna AkharaKaushal Giri Jilatest newsMaha KumbhMaha Kumbh 2025Maha Kumbh MelaMaha Kumbh NewsMahant Kaushal Giri Maharajआईएएस अधिकारीजूना अखाड़ादैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज