मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kedarnath Yatra 2025 : भूस्खलन से केदारनाथ जाने वाला पैदल मार्ग अवरुद्ध, अस्थायी रूप से रोकी गई यात्रा

मार्ग अचानक बंद होने से गौरीकुंड में करीब ढाई हजार श्रद्धालु फंस गए
Advertisement

Kedarnath Yatra 2025 : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण गौरीकुंड और मुनकटिया के बीच भूस्खलन से केदारनाथ पैदल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। इस कारण बुधवार को धाम के लिए यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मार्ग खुलने में दो-तीन दिन लग सकते हैं। उन्होंने केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से मार्ग के सुचारु होने तक अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की अपील की। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि मार्ग के अचानक बंद होने से गौरीकुंड में करीब ढाई हजार श्रद्धालु फंस गए।

Advertisement

मुनकटिया और गौरीकुंड के बीच मार्ग का 50 से 70 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूटा हुआ है। सड़क पर फैला मलबा बहुत ज्यादा है इसलिए मार्ग के सुचारु होने में दो से तीन दिन लगेंगे। मार्ग के खुलने की जानकारी रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के माध्यम से साझा की जाएगी।

गौरीकुंड में 2500 श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जिन्हें राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमों द्वारा सुरक्षित रूप से सोनप्रयाग लाया जा रहा है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ इन फंसे हुए श्रद्धालुओं को गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक लाने के लिए पास के जंगलों में वैकल्पिक पैदल मार्गों को ढूंढने का प्रयास भी कर रही हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsKedarnath Walking RouteKedarnath Yatra 2025latest newsRudraprayag NewsUttarakhand Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार