मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sawan 2025 : 46 वर्षों की प्रतीक्षा हुई समाप्त, कार्तिकेय महादेव मंदिर में गूंजा शिवनाम

संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर में लगा शिव भक्तों का तांता

संभल, 14 जुलाई (भाषा)

Sawan 2025 : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर में श्रावण माह के पहले सोमवार को शिव भक्तों का हुजूम उमड़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में रुद्राभिषेक किया। संभल के नखासा क्षेत्र के खग्गू सराय मोहल्ले में स्थित इस प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में अपराह्न एक से तीन बजे तक पूजा-अर्चना का कार्यक्रम हुआ।

इससे पहले, चौबीस कोसीय मासिक परिक्रमा समिति के तत्वावधान में आचार्य पंडित विनीत शर्मा, पंडित विशाल शर्मा और पंडित वैभव शास्त्री ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक संपन्न कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस के साथ-साथ त्वरित प्रतिक्रिया बल की टुकड़ी भी तैनात की गई। मंदिर परिसर और श्रद्धालुओं की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी गई। चौबीस कोसीय परिक्रमा समिति ने श्रावण मास में संभल के कार्तिकेश्वर मंदिर, संभलेश्वर मंदिर, चंद्रेश्वर मंदिर और भुवनेश्वर मंदिर में भी रुद्राभिषेक का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव से मनोकामनाएं मांगी।

समिति की ओर से श्रावण मास में संभल के कार्तिकेश्वर मंदिर, संभलेश्वर मंदिर, चंद्रेश्वर मंदिर और भुवनेश्वर मंदिर में आज रुद्राभिषेक किया गया है। यह श्रावण मास के हर सोमवार को किया जाएगा। श्रद्धालु कैलाश चंद्र ने बताया कि इस प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में श्रावण महोत्सव मनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2024 को खग्गू सराय इलाके में 46 साल से बंद कार्तिकेय महादेव का मंदिर को खोला गया था। अधिकारियों ने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो उसमें हनुमान जी की मूर्ति और एक शिवलिंग पाया गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक वर्तमान में मुस्लिम बहुल हो चुके खग्गू सराय में समय के साथ हिंदू समाज के लोगों की आबादी घटने से इस मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। उसके बाद से यह मंदिर बंद ही रहा था।

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsKartikeya Mahadev Templelatest newsReligious NewsSambhalSawan 2025Shravan monthShravan month 2025uttar Pradeshकार्तिकेय महादेव मंदिरदैनिक ट्रिब्यून न्यूजधार्मिक खबरश्रावण माहहिंदी न्यूजहिंदी समाचार