मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अहंकार मुक्ति से सुख

एकदा
Advertisement

एक बार अल्बर्ट आइंस्टाइन जीवन का सूत्र समझाते हुए बता रहे थे कि आप अपने अहंकार को कूड़ेदान में फेंक कर बिल्कुल ही बच्चे बन जाइए। आपकी रंगत लौट आएगी। आप पेन बनकर जिद्दी नहीं बनें। एक ‘पेन’ गलती कर सकता है। लेकिन एक ‘पेन्सिल’ गलती करके भी सीना चौड़ा करके खड़ी रह सकती है, क्योंकि उसके साथ गलती मिटाने को उसका दोस्त ‘रबड़’ जो होता है। चर्चा के दौरान एक युवक ने पूछा कि महोदय इंसान कितना भी अमीर क्यों न हो जाए, तकलीफ बेच नहीं सकता, सुकून खरीद नहीं सकता। उत्तर में आइंस्टाइन ने कहा, ‘यह एकदम दुरुस्त बात है। इसका उपाय यह है कि सुकून हमेशा आप और हम से ही मिलता है। ‘मैं’ इतना घातक है कि यह जीवन में किसी भी खुशी और आनंद को नहीं आने देता है।

प्रस्तुति : मुग्धा पांडे

Advertisement

Advertisement
Show comments