ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Panchang 3 May 2025: गंगा सप्तमी आज, जीवन में कठिनाइयों से मुक्ति के लिए करें ये काम

चंडीगढ़, 3 मई (ट्रिन्यू) Ganga Saptami: आज गंगा सप्तमी है। यह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। पंडित अनिल शास्त्री...
पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 3 मई (ट्रिन्यू)

Ganga Saptami: आज गंगा सप्तमी है। यह वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था।

Advertisement

पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक मान्यता है कि इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रद्धालु मां गंगा की पूजा, व्रत, जप और तप करते हैं। गंगा चालीसा का पाठ विशेष रूप से कल्याणकारी माना गया है। मान्यता है कि भक्ति भाव से किया गया पाठ जीवन की कठिनाइयों से मुक्ति दिलाता है। यह पर्व आत्मशुद्धि और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है।

Panchang 3 May 2025: राष्ट्रीय तिथि वैशाख 13, शक संवत 1947

विक्रम संवत 2082

दिनांक (अंग्रेजी) 03 मई 2025, शनिवार

हिन्दू मास एवं पक्ष वैशाख, शुक्ल पक्ष

तिथि षष्ठी (प्रातः 07:53 तक), उपरांत सप्तमी

सौर मास प्रविष्टि वैशाख मास, दिनांक 21

सूर्य स्थिति उत्तरायण, उत्तर गोल

ऋतु ग्रीष्म ऋतु

राहुकाल प्रातः 09:00 से 10:30 तक

नक्षत्र पुनर्वसु (12:34 बजे तक), उपरांत पुष्य

योग शूल (01:41 रात्रि तक), उपरांत गण्ड

करण तैतिल (07:53 प्रातः तक), उपरांत वणिज

विजय मुहूर्त दोपहर 02:31 से 03:25 तक

निशिथ काल रात 11:56 से 12:39 तक

गोधूलि बेला शाम 06:57 से 07:18 तक

चंद्र राशि परिवर्तन मिथुन (06:37 प्रातः तक), उपरांत कर्क राशि

डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।

Advertisement
Tags :
Ganga SaptamiGanga Saptami 2025Hindi NewsPanchang 3 May 2025Religion Newsगंगा सप्तमीगंगा सप्तमी 2025धर्म समाचारपंचांग 3 मई 2025हिंदी समाचार