मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मौन की अभिव्यक्ति

एकदा
Advertisement

कॉल्विन कूलिज अपनी निजी ज़िंदगी में एक अत्यंत अंतर्मुखी और मितभाषी व्यक्ति थे। उनके इस स्वभाव से उनकी पत्नी तक खिन्न रहा करती थीं। एक बार पति-पत्नी दोनों चर्च (गिरजाघर) गए। लौटते समय उनकी पत्नी ने बातचीत शुरू करने के लिए पूछा, ‘क्या आपने आज का प्रवचन सुना?’ कॉल्विन कूलिज का छोटा-सा उत्तर था, ‘हां।’ पत्नी इस उत्तर से संतुष्ट नहीं हुईं। उन्होंने आगे पूछा, ‘क्या आप बता सकते हैं कि प्रवचन का मूल विषय क्या था?’ इस बार भी कूलिज का उत्तर संक्षिप्त ही रहा—‘पाप।’ पत्नी ने बात को और स्पष्ट करने की कोशिश की, ‘ठीक है, पर पादरी इस विषय में क्या कह रहे थे?’ काल्विन कूलिज ने शांत स्वर में उत्तर दिया— ‘वह इसके (पाप) विरोध में बोल रहे थे।’

Advertisement
Advertisement
Show comments