ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Dreams Shastra : सावन महीने में सपने में महादेव ने दिए हैं दर्शन, समझ लें होने वाला है ये काम

भगवान शिव का सपने में दिखना शुभ या अशुभ?
Advertisement

Dreams Shastra : भारत में वास्तुशास्त्र की तरह स्वप्न शास्त्र का भी बहुत महत्व है। ऐसा माना जाता है कि सपने में दिखने वाली हर चीज, जानवर, पक्षी आदि कोई ना कोई संकेत देता है। वहीं, अगर सावन के दौरान सपने में महादेव स्वंय ही आ जाए तो इसे बहुत शुभ माना जाता है। हालांकि भोलेनाथ का अलग-अलग स्वरूप में दर्शन देना भी अपने आप में ही एक संकेत है...

आषाढ़ मास के समाप्त होने के बाद जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है, जोकि रक्षा बंधन के साथ 9 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है क्योंकि यह भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दौरान भक्त भगवान शिव की कृपा पाने के लिए व्रत, पूजा आदि करते हैं।

Advertisement

मान्यता है कि अगर भोलेनाथ अगर जटाधारी, त्रिशूलधारी, भस्मधारी, त्रिपुंड धारी, त्रिनेत्रधारी, नग्न वेशधारी रूप में सपने में आए है तो उस व्यक्ति के जीवन में कुछ शुभ होने वाला है। वहीं भगवान शिव अगर परिवार संग यानि माता पार्वती, श्रीगणेश-कार्तिकेय जी, देवी अशोक सुंदरी और नंदी संग दिखे तो कोई काम सफल होने वाला है। सपने में भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग जैसे केदारनाथ, भीमाशंकर महाकाल और किसी पुराने शिवलिंग के दर्शन हो तो दान आदि करें।

ज्योतिर्लिंग का सपने में दिखने का मतलब है कि भगवान शिव आपको कोई शुभ काम करने के लिए कह रहे हैं। भगवान शिव का त्रिशूल, जटा जुड़ बाल, भस्म, रुद्राक्ष की माला वाले रूप में दिखना संकट के टलने का संकेत माना जाता है। जब भगवान शिव किसी संकट को हर लेते हैं तो वह इस रूप में दर्शन देते हैं। इसके अलावा सपने में शिवलिंग का दिखना इस बात का संकेत माना जाता है कि जीवन में खुशियां आने वाली हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDharma AasthaDream scienceDreams ShastraEffects of DreamsHindi NewsHindu DharmHindu MythologyHindu ReligionHindu Religiouslatest newsLord Shiva Dream VisionPauranik KahaniyanPauranik KathaPauranik Kathayenदैनिक ट्रिब्यून न्यूजपौराणिक कथाहिंदी समाचार