मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ज्ञान के लिए दान

एकदा
Advertisement

ओसियोला मेक्कार्टी का जन्म 7 मार्च, 1908 को मिसिसिपी में हुआ था। एक दिन उनकी आंटी की तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल में देखभाल के लिए उनके साथ रहना पड़ा। इस जिम्मेदारी के चलते ओसियोला की पढ़ाई छूट गई। उनके परिवार में लोग कपड़े धोने का काम करते थे, अतः ओसियोला ने भी यही काम करने का निर्णय लिया। ओसियोला को अपनी मां से एक मूल्यवान सीख मिली थी– ‘पैसे को बुरे वक्त के लिए बचाकर रखना चाहिए।’ एक दिन जब वे बैंक पहुंचीं, तो यह जानकर बहुत खुश हुईं कि बचत अब डेढ़ लाख डॉलर से अधिक हो चुकी थी। उसने एक निर्णय लिया। उन्होंने अपनी सारी बचत को ‘यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न मिसिसिपी’ में अफ्रीकी-अमेरिकी विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप के रूप में दान कर दिया। इस प्रकार ‘ओसियोला मेक्कार्टी स्कॉलरशिप’ की शुरुआत हुई। ओसियोला ने कभी विवाह नहीं किया, लेकिन जिन विद्यार्थियों को उनकी स्कॉलरशिप से मदद मिली, वे उन्हें जीवन भर अपने परिवार का हिस्सा मानते रहे। उनकी निस्वार्थ सेवा और परोपकार के लिए उन्हें अनेक सम्मानों और पुरस्कारों से नवाजा गया।

प्रस्तुति : रेनू सैनी

Advertisement

Advertisement
Show comments