मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Diwali Vastu Tips : दिवाली पर भूल से भी न करें ये 7 काम, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं दिवाली पर की गई ये गलतियां
Advertisement

Diwali Vastu Tips : दीपावली का त्योहार केवल रोशनी और पटाखों का नहीं बल्कि आत्मशुद्धि और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का पर्व भी है। इस दिन हर कोई यही कामना करता है कि मां लक्ष्मी उसके घर पधारें और सुख-समृद्धि का वास करें लेकिन कुछ लापरवाही में की गई गलतियां लक्ष्मी माता को अप्रसन्न कर सकती हैं, जिससे जीवन में आर्थिक तंगी, कलह, और मानसिक अशांति आ सकती है।

गंदगी और अव्यवस्था का वातावरण

मां लक्ष्मी स्वच्छता और सुव्यवस्था की प्रतीक मानी जाती हैं। शास्त्रों में भी लिखा गया है कि गंदगी वाले स्थानों पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। ऐसे में दीपावली पर घर की साफ-सफाई ढंग से करें, खासकर पूजास्थल, मुख्य द्वार और रसोईघर की।

Advertisement

नकारात्मक सोच और कलह करना

अगर दीपावली के दिन घर में कलह, झगड़ा या नकारात्मक ऊर्जा हो तो मां लक्ष्मी का वास उस स्थान पर नहीं होता। लक्ष्मी जी वहां निवास करती हैं जहां प्रेम, शांति और सौहार्द्र होता है। ऐसे में घर का वातावरण उत्सवपूर्ण और सकारात्मक बनाए रखें।

अन्न, जल या दीपक का अपमान

दीपावली के दिन अन्न को बर्बाद करना, जल को अपवित्र करना या जलते दीपकों को लापरवाही से बुझाना अपशकुन माना जाता है। मां लक्ष्मी को अन्न, जल और प्रकाश से विशेष लगाव है।

शराब, मांस और तमसिक आचरण

कुछ लोग दीपावली को पार्टी का मौका मानकर शराब पीते हैं और मांसाहार का सेवन करते हैं लेकिन इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। ऐसे में इस दिन सात्विक भोजन करें और संयम बरतें। परिवार के साथ धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का पालन करें।

गरीबों, पशु-पक्षियों की उपेक्षा

लक्ष्मी माता दयालुता और सेवा की प्रतीक हैं। अगर दीपावली के दिन हम गरीबों की मदद नहीं करते या जरूरतमंदों की उपेक्षा करते हैं तो यह उनका अपमान है। ऐसे में कुछ मिठाई, वस्त्र या जरूरत की चीजें जरूरतमंदों को जरूर दें।

डिस्केलमनर: यह लेख/खबर धार्मिक व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribneonline.com इस तरह की बात की पुष्टि नहीं करता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDeepotsavDiwaliDiwali 2025Diwali SpecialDiwali Vastu TipsFestival of Lights-2025Hindi Newslatest newsVastuVastu RemedyVastu ShastraVastu Tipsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजवास्तु टिप्सवास्तु शास्त्रहिंदी समाचार
Show comments