मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Choti Diwali 2025: छोटी दिवाली आज, यहां पढ़ें कब है दीपदान का शुभ मुहूर्त

Choti Diwali 2025:  आज छोटी दिवाली है। छोटी दिवाली के दिन हनुमान पूजा, काली चौदस, मासिक शिवरात्रि का विशेष संयोग बन रहा है। हनुमान जी की पूजा में अक्षत्, फूल, माला, सिंदूर, धूप, दीप, चंदन अर्पित करें और हनुमान चालीसा...
Advertisement

Choti Diwali 2025:  आज छोटी दिवाली है। छोटी दिवाली के दिन हनुमान पूजा, काली चौदस, मासिक शिवरात्रि का विशेष संयोग बन रहा है। हनुमान जी की पूजा में अक्षत्, फूल, माला, सिंदूर, धूप, दीप, चंदन अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। रात में निशिता काल (11:41 बजे से) मां काली की पूजा की जाती है, जिससे नकारात्मकता और दोष दूर होते हैं।

पंडित अनिल शास्त्री के मुताबिक छोटी दिवाली पर प्रदोष काल में यमराज के लिए दीपक जलाने की परंपरा है। यम दीपदान का मुहूर्त शाम 5:47 से 7:03 बजे तक रहेगा। छोटी दिवाली पर कम से कम 14 दीपक जलाने का विधान है इनमें से एक यमराज के निमित्त दक्षिण दिशा में, दूसरा मां काली के लिए, तीसरा श्रीकृष्ण के लिए, चौथा मुख्य द्वार पर, पाँचवाँ पूर्व दिशा में, छठा रसोई में, सातवाँ छत पर, आठवां तुलसी के पास और शेष दीपक घर के इष्ट देवों के लिए जलाए जाते हैं।

Advertisement

Panchang 19 October 2025: राष्ट्रीय मिति आश्विन 27

शक संवत 1947

माह (चंद्र) कार्तिक, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी

दिन रविवार

विक्रम संवत 2082

सौर मास प्रविष्टि कार्तिक मास प्रविष्टे 03

अंग्रेजी तिथि 19 अक्टूबर 2025 ई.

सूर्य स्थिति दक्षिणायन, दक्षिण गोल

ऋतु शरद ऋतु

राहुकाल सायंकाल 04:30 बजे से 06:00 बजे तक

त्रयोदशी तिथि समाप्ति अपराह्न 01:05 बजे तक

चतुर्दशी तिथि प्रारंभ अपराह्न 01:05 बजे के उपरांत

नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी अपराह्न 03:57 बजे तक, तत्पश्चात हस्त

योग ऐन्द्र योग 02:04 रात्रि तक, तत्पश्चात वैधृति योग

करण वणिज करण 01:52 मध्याह्न तक, तत्पश्चात शकुनि करण

विजय मुहूर्त दोपहर 2:00 बजे से 2:45 बजे तक

निशिथ काल रात 11:41 बजे से 12:31 बजे तक

गोधूलि बेला शाम 5:47 बजे से 6:13 बजे तक

चंद्र राशि कन्या राशि

डिस्कलेमर: यह लेख धार्मिक आस्था व सामाजिक मान्यता पर आधारित है। dainiktribuneonline.com इसकी पुष्टि नहीं करता। जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें।

 

Advertisement
Tags :
Choti Diwali 2025Festiveseason Hindi NewsPanchang October 19Religion Newsछोटी दिवालीधनतेरस 2025धर्म समाचारलक्ष्मी पूजा मुहूर्तहिंदी समाचार
Show comments