Chhath Puja : रेलवे स्टेशनों पर गूंज रहे छठी मईया के गीत, यात्रियों के मन में भक्ति और अपनेपन की भर रहे भावनाएं
Chhath Puja : देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार से छठी मईया के मधुर गीत गूंजने लगे हैं, जिनकी स्वर लहरियां यात्रियों के मन में भक्ति, सुकून और अपनेपन की भावनाएं भर रही हैं। रेल मंत्रालय ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को छठ महापर्व की भावना से जोड़ना है, ताकि उनका सफर और अधिक सुखद, आनंदमय व आरामदायक बन सके।
छठ पर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर इन गीतों को बजाने का उद्देश्य यात्रियों को पर्व की भावना से जोड़ना व यात्रा को और भी सुखद बनाना है। पटना, दानापुर, हाजीपुर, भागलपुर, जमालपुर, सोनपुर, नई दिल्ली, गाजियाबाद और आनंद विहार टर्मिनल जैसे 30 प्रमुख स्टेशनों पर ये गीत यात्रियों को घर और संस्कृति की खुशबू का अनुभव करा रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की हैं, जिसके तहत प्रमुख स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया' बनाए गए हैं जहां यात्री सुविधाजनक तरीके से अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, स्टेशन पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी से निगरानी समेत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रेलवे की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पर्व के बाद अपने कार्यस्थलों पर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 28 अक्टूबर से नवंबर तक 6,181 विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। ‘‘बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मौजूदा सेवाओं में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जा रहे हैं।
यात्रियों की भारी आमद को नियंत्रित करने और रेलगाड़ियों के प्रस्थान से पहले सुविधाजनक प्रतीक्षालय प्रदान करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया' बनाए जा रहे हैं। जिन स्टेशनों पर ‘होल्डिंग एरिया' बनाए जा रहे हैं उनमें बिहार के पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, समस्तीपुर, बरौनी आदि और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बलिया और बनारस शामिल हैं।
