ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chhari Mubarak Yatra : शिवभक्ति की महायात्रा, शंकराचार्य मंदिर में पहुंचा अमरनाथ का पवित्र दंड

अमरनाथ यात्रा के तहत भगवान शिव का पवित्र दंड शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया
Advertisement

Chhari Mubarak Yatra : भगवान शिव के पवित्र दंड ‘छड़ी मुबारक' को सदियों पुरानी परंपरा के अनुरूप 'हरियाली अमावस्या' (श्रावण अमावस्या) के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के लिए यहां ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर ले जाया गया।

महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में छड़ी मुबारक को वार्षिक अमरनाथ यात्रा के तहत पूजा-अर्चना के लिए गोपाद्री पहाड़ियों पर स्थित मंदिर ले जाया गया। 'छड़ी मुबारक' के संरक्षक गिरि ने बताया कि यहां लाल चौक के निकट दशनामी अखाड़ा स्थित उसके निवास स्थान से मंदिर लाया गया, जहां पूजन किया गया। शंख की ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया गया।

Advertisement

गिरि ने बताया कि 'छड़ी मुबारक' के साथ आए साधुओं ने भी पूजा में हिस्सा लिया और जम्मू कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए सामूहिक प्रार्थना भी की गई। शुक्रवार को 'छड़ी मुबारक' को यहां हरि पर्वत स्थित 'शारिका-भवानी' मंदिर भी ले जाया जाएगा।

रविवार को यहां श्री अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा में छड़ी स्थापना की रस्में निभाई जाएंगी। इसके बाद मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर अखाड़े में छड़ी पूजन किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Amarnath YatraAmarnath Yatra 2025BanihalChhari Mubarak YatraChhari Mubarak Yatra 2025Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHariyali AmavasyaHindi NewsHoly PenanceJammu and Kashmirlatest newsLord ShivaShankaracharya TempleShravan Amavasyaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार