बालीवूडमिर्ची
समीरा चाहें दक्षिण को
समीरा रेड्डी का कहना है कि बॉलीवुड में राजनीति बहुत है इसलिए वह दक्षिण सिनेमा की तरफ मुड़ जाना चाहती हैं। समीरा जी, अपनी नाकामयाबी के लिए राजनीति को दोष न दें।
भड़की सोनम कपूर
सोनम ने अपने एक प्रशंसक को टिव्टर पर जमकर गालियां दीं क्योंकि उस प्रशंसक ने कमेंट किया था कि स्टार किड्स में ज्यादा टेलेंट नहीं होता। सोनम जी, लगता है प्रशंसक ने आपकी दुखती रग पर हाथ रख दिया।
विक्रम फिल्माएंगे बैडरूम
विक्रम भट्ट राज-3 के लिए एक ऐसा बैडरूम सीन फिल्मा रहे हैं जिसमें इमरान हाशमी, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता एक ही बैड पर रोमांस करते नजऱ आएंगे। विक्रम जी, ध्यान रखना कि राज़-3 कहीं दूसरे वाली फिल्म न बन जाए।
जॉन का दिल जलाएगी बिप
फिल्म शूट आउट एट वडाला में बिपाशा बसु जॉन के साथ नहीं, बल्कि मनोज वाजपेयी से रोमांस करती नजऱ आएंगी। बिपाशा जी, लगता है आपने जॉन का दिल जलाने के लिए ही यह रोल करना स्वीकार किया है।
–अनिल बेदाग