हाईवे पर गड्ढे, जानलेवा हो रहा सफर
सोनीपत में बदहाल स्थिति में बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे। -हप्र
सोनीपत, 8 मार्च (हप्र)
सोनीपत से होकर गुजरने वाले स्टेट और नेशनल हाईवे बदहाल हो गए हैं। ऐसे में राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल यह हो गया है कि केजीपी-केएमपी पर गहरे गड्ढे बने है, तो बहादुरगढ़ स्टेट हाईवे तो पूरी तरह टूट चुका है। राहगीरों का कहना है कि अगर यही हाल है और ऐसे सड़क मार्ग से जाना है, तो फिर टोल टैक्स क्यों लिया जा रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले जीटी रोड पर हर रोज लाखों की संख्या में वाहन गुजरते है। पिछले कई सालों से जीटी रोड पर जर्जर बनी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह पर अधर में लटका निर्माण कार्य वाहन चालकों के लिए परेशानी बना हुआ है। पिछले एक साल से मरम्मत का काम भी लटका हुआ है। यही कारण है कि देश के सबसे पुराने राष्ट्रीय राजमार्गों में शुमार होने के बावजूद सड़क पर हर रोज हादसे होते हैं। वहीं, जीटी रोड के साथ-साथ स्टेट हाईवे बहादुरगढ़ के हालात काफी खराब है। सड़क मार्ग पर इतने गहरे-गहरे गड्ढे बन चुके हैं कि छोटे वाहनों का सड़क पर से निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार सामान से भरे वाहन गड्ढों की वजह से सड़क पर पलट जाते है। स्टेट हाईवे की यह स्थिति तब बनी हुई है, जब कि इसकी मरम्मत के लिए ठेकेदार को टेंडर जारी किया जा चुका है। इतना ही नहीं इस पर कमर्शियल वाहनों से टैक्स भी वसूला जाता है। लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं।
केजीपी-केएमपी पर भी खतरा
इसी तरह दिल्ली पर वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट केजीपी और केएमपी की हालत भी अब चिंताजनक होती जा रही है। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन करने के बाद उम्मीद दिखाई गई थी कि इस एक्सप्रेस हाईवे पर वाहन चालकों को अभूतपूर्व सुविधाएं उपलब्ध होगी। वाहन बिना किसी हिचकोले के फराटे भरेंगे, लेकिन कुछ ही महीनों के बाद केजीपी और केएमपी पर भी गड्ढे वाहन चालकों की जान को जोखिम में डालने लगे है। इस बारे में डीसी सोनीपत का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही को लेकर पत्र लिखा गया है। जल्दी ही राहगीरों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। उनका कहना है कि प्रशासन लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई करेगा ताकि हादसों पर रोक लग सके।