प्रोफेसर आत्मप्रकाश का किया सम्मान
भिवानी में रविवार को पूर्व रजिस्ट्रार आत्मप्रकाश का भिवानी में सम्मान करते सर्व समाज के लोग। -हप्र
भिवानी, 6 जनवरी (हप्र)
उच्च शिक्षा विभाग में तीस साल अपनी सेवाएं देने वाले सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार एवं एसोसिएट प्रोफेसर आत्मप्रकाश शर्मा के सम्मान में आज रविवार को स्थानीय भगवान परशुराम भवन में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभन्न समाज के प्रतिनिधि व्यक्तियों ने भाग लेकर प्रोफेसर आत्मप्रकाश शर्मा को शुभ कामनाएं दी। पूर्व मंत्री डाक्टर वासुदेव शर्मा ने अपने शब्दकामनाओं में कहा कि आत्म प्रकाश केवल एक शिक्षाविद् ही नहीं रहे अपितु उन्होंने अपने आपको सामाजिक सरोकार से भी बांधे रखा। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर आत्म प्रकाश ब्राह्मण समाज की प्रतिष्ठित एंव अग्रणी संस्था रोहतक की गौड़ संस्थाओं के चार साल तक सचिव रहे और बीस साल वें गौड़ संस्थाओं की प्रबंधक समिति के सक्रिए सदस्य रहे हैं। इसके अलावा सात साल तक वें ऑल इंडिया फै डरेशन ऑफ टीचर ऑफ युनिवर्सिटी एंड कालेज का महासचिव रहे तो इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के रजिस्ट्रार रहने का गौरव हासिल है।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता रामप्रताप शर्मा, डाक्टर शिवकांत शर्मा, शांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पूर्ण सिंह, समाज सेवी डीएन शर्मा, दीदार भारद्धाज, रतन चौखनी, जोगेन्द्र गोयत, राधेश्याम शर्मा, खुशीराम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार केसरी शर्मा एंव राम मेहर शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।