जिप चेयरपर्सन ने मनरेगा कार्यों पर लगाई रोक, 53 हजार का छिना रोजगार
रामकुमार तुसीर/निस
सफीदों, 17 जुलाई
जिला परिषद जींद की चेयरपर्सन प्रवीण घणघस ने जिले में चल रहे मनेरगा कार्यों पर रोक लगा दी है। इस संबंध में जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी को लिखित निर्देश दिए हैं। इसके बाद जिले में 53 हजार से ज्यादा मजदूरों की रोजी रोटी पर संकट आ गया है। मनरेगा का काम रोकने के निर्देश मिलने के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा़ बिजेंद्र सिंह ने सरकार से मार्गदर्शन मांगा है कि जिला परिषद की चेयरपर्सन केंद्र सरकार की रोजगार गारंटी की योजना मनरेगा के कामों पर रोक लगा सकती है या नहीं। मजदूर नेताओं के अनुसार, इससे एक लाख के करीब मजदूरों का काम चला गया है। यदि जल्द ही आदेश को वापस नहीं गया तो मजदूर सड़कों पर आ सकते हैं। कोरोना काल के चलते मनरेगा से ही उन्हें दो वक्त की रोटी मिल रही है। इस संबंध में मनरेगा परियोजना अधिकारी राकेशकुमार का फोन स्विच ऑफ था और सफीदों की एबीपीओ का मोबाईल भी रेंज से बाहर था। इधर काम रूकने से अनेक सरपंच परेशान हैं और मनरेगा मजदूर चूल्हा जलाने को लेकर चिंतित हैं।