संसद में हंगामा, चौथे दिन भी काम बाधित
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा)
विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण आज लगातार चौथे दिन भी संसद नहीं चल पायी तथा लोकसभा को एक बार और राज्यसभा को दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा में आज भी अविश्वास प्रस्ताव को नहीं लिया जा सका। हंगामे के कारण दोनों ही सदनों में शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद से एक भी दिन प्रश्नकाल नहीं चल पाया है।
लोकसभा में आज हंगामे के बीच ही सरकार ने वर्ष 2013-14 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगें (सामान्य) तथा इसी अवधि के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगें (रेलवे) को बिना चर्चा के पारित करवा लिया।
जिन मुद्दों पर हुआ हंगामा: दोनों ही सदनों में आज सुबह बैठक शुरू होते ही तेलंगाना गठन के विरोध, मु•ाफ्फरनगर राहत शिविर में बच्चों की मौत, श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया जाना, बिहार को कथित रूप से अपमानजनक पत्र लिखने को लेकर गृह मंत्री से माफी की मांग को लेकर आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे।
विनियोग विधेयक ध्वनिमत से पारित : लोकसभा ने हंगामे के बीच ही वर्ष 2013-14 के लिये अनुदानों की अनुपूरक मांगों (सामान्य) और (रेलवे) तथा इससे जुड़े विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। हंगामे में ही शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी शैलजा ने अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन विधेयक को पेश किया।