बद्रीनाथ-केदारनाथ ट्रैक रूट पर फंसे अफसर
इंडियन ऑयल, दिल्ली सरकार और सीपीडब्लूडी के वरिष्ठ अधिकारियों समेत 9 सदस्यों का एक ट्रैकिंग दल बद्रीनाथ से केदारनाथ के रास्ते में रुद्रप्रयाग जिले के बर्फ से ढके वनपतिया क्षेत्र में फंस गया है।
Advertisement
देहरादून (एजेंसी) : इंडियन ऑयल, दिल्ली सरकार और सीपीडब्लूडी के वरिष्ठ अधिकारियों समेत 9 सदस्यों का एक ट्रैकिंग दल बद्रीनाथ से केदारनाथ के रास्ते में रुद्रप्रयाग जिले के बर्फ से ढके वनपतिया क्षेत्र में फंस गया है। उन्हें निकालने के लिए प्रशासन ने वायुसेना की मदद मांगी है। ट्रैकर्स के फंसे होने की जानकारी मंगलवार शाम उस वक्त मिली, जब दल के 2 सदस्य किसी तरह नीचे उतर कर मदमहेश्वर तक पहुंचे।
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि ट्रैकर्स की मदद के लिए पुलिस, एनडीआरएफ और राज्य के आपदा प्रबंधन कर्मियों की एक टीम रवाना की गयी है। क्षेत्र में बर्फबारी और रास्ता मुश्किल होने के कारण वायुसेना से भी संपर्क किया गया है। इस टीम में इंडियन ऑयल के महाप्रबंधक स्तर के एक अधिकारी भी शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement
×