किरायेदार वेरिफिकेशन में अजीब सवाल
निखिल भारद्वाज/ट्रिन्यू
लुधियाना, 12 जून
पंजाब में पुलिस सत्यापन (वेरिफिकेशन) फॉर्म में अजीब-अजीब सवाल पूछे जा रहे हैं। सत्यापन फॉर्म में व्यवसाय कॉलम में किरायेदार को जो विकल्प दिये गये हैं उनमें हत्यारा, जुआरी, नशेड़ी और तस्कर जैसे शब्द शामिल हैं। यही नहीं इन कॉलम में दलाल, देह व्यापार में लिप्त जैसे सवालों को भी पूछा जा रहा है। पुलिस के वेब पोर्टल में तमाम आपराधिक गतिविधियों को व्यवसाय के तौर पर पूछा जा रहा है। कानून के मुताबिक पंजाब के किसी भी इलाके में रहने वाले मकान मालिक को अपने किरायेदार के बारे में पुलिस को सूचना देनी होती है। इसका मकसद अपराधों को रोकना होता है।
कम्युनिटी पुलिसिंग के एडीजीपी ईश्वर सिंह से जब पूछा गया कि गैर कानूनी गतिविधियों को व्यवसाय के तौर पर कैसे पूछा जा सकता है, तो उन्होंने कहा कि पूर्व में जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है वह विकल्प चुन सकता है। हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने माना कि यह गलती है। आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में अलग से एक खाना बना होता है।