सिख समाज ने दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका
फरीदाबाद, 18 जून (हप्र)
रविवार को दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र में एक ड्राइवर की पिटाई के मामले में मंगलवार को सिख समाज ने प्रदर्शन किया और दिल्ली पुलिस का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वीडियाे में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के सेवा से बर्खाश्त किया जाना चाहिए। मंगलवार शाम फरीदाबाद सर्व गुरुद्वारा कमेटी के बैनर तले बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग पहले नीलम चौक पर जमा हुए और उसके बाद दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
फतेहाबाद (निस) : दिल्ली पुलिस द्वारा की गई पिटाई के मामले में मंगलवार को सिखों ने अपना विरोध जताया। सिखों के 8 संगठन के सदस्य मंगलवार को लघु सचिवालय पहुंचे और उनके द्वारा मामले में सख्त कार्रवाई को लेकर जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सिख संगठनों ने दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मामला दर्ज करने की मांग की। सिखों ने चेतावनी दी है कि अगर आने वाली 22 जून तक इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं होती तो फतेहाबाद की सिख संगत द्वारा एक विशेष मीटिंग कर सख्त फैसला लिया जाएगा। उन्होंने मांग की कि पिता-पुत्र पर हमला करने वाले पुलिस कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए व उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाए।