सांसद बनाने के लिए घर-घर मांगे वोट, रेवाड़ी से ही लड़ूंगा
रेवाड़ी में रविवार को भाजपा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास (खड़े हुए)
कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए। -निस
रेवाड़ी, 2 जून (निस)
रेवाड़ी से भाजपा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं गुड़गांव से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत के खिलाफ मन की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मैंने राव इंद्रजीत सिंह काे गांव-गांव जाकर समर्थन दिया था, लेकिन अब राव उनके ही क्षेत्र से अपनी बेटी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारियां चल रही हैं।
उन्होंने कहा कि वे रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से ही फिर चुनाव लड़ेंगे। उन्हें उम्मीद है कि पार्टी हाईकमान उनकी कर्तव्यपरायणता, निष्ठा व ईमानदारी को ध्यान में रखते हुए दोबारा चुनाव मैदान में उतरने का मौका देगी। कापड़ीवास ने कहा कि वे इस बार पहले से भी ज्यादा वोटों से जीतकर पार्टी को मजबूत करेंगे। विधायक अपने कार्यालय में मंडल बीकानेर व धारूहेड़ा के पन्ना प्रमुख, बूथ स्तर के कार्यकर्ता, पंच-सरपंच व कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे विधायक-मंत्री व आम जनता के बीच के अंतर को मिटाने का काम कर रहे हैं। राव का नाम लिए बिना इशारों में उन्होंने कहा कि बड़े मंत्री कहते हैं कि जनता की दी हुई ताकत को वे निजी हितों के लिए प्रयोग नहीं करेंगे। जबकि वे हमारे द्वारा दी हुई ताकत से अपनी बेटी को ताकत देने के प्रयास में लगे हुए हैं। रेवाड़ी की जनता जागरूक है और सब जानती है। इस मौके पर ग्राम पंचायत गोकलपुर कुंभावास के सरपंच सुरेंद्र यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया।
विधायक की खरी-खरी
मंत्री के पैर छूने पर कटाक्ष करते हुए कापड़ीवास ने इस परंपरा को बंद करने को कहा। बोले, हमें संकल्प लेना चाहिए कि अपने से छोटी उम्र के नेताओं के पैर नहीं छुएंगे। मनेठी में बनने वाले एम्स पर विधायक ने कहा कि इसका श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता। यह ग्राम पंचायत, जन प्रतिनिधियों, जनता के प्रयास का नतीजा है।