‘रेवाड़ी मंडी में बनाया जाए कपास क्रय केंद्र’
रेवाड़ी, 5 नवंबर (निस) स्वराज इंडिया पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बाजरा व कपास की फसल की एमएसपी पर खरीद कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन नगराधीश विकास यादव को दिया। ज्ञापन देने वालों में धर्मपाल नम्बरदार, एडवोकेट कुसुम यादव, जगमाल सिंह लोधना, राव कुलदीप सिंह, प्रभात सिंह पाली, इंद्रपाल आदि शामिल थे। […]
Advertisement
रेवाड़ी, 5 नवंबर (निस)
स्वराज इंडिया पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बाजरा व कपास की फसल की एमएसपी पर खरीद कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन नगराधीश विकास यादव को दिया। ज्ञापन देने वालों में धर्मपाल नम्बरदार, एडवोकेट कुसुम यादव, जगमाल सिंह लोधना, राव कुलदीप सिंह, प्रभात सिंह पाली, इंद्रपाल आदि शामिल थे। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि रेवाड़ी की अनाज मंडी में कपास की आवक काफी हो रही है। यहां क्रय केंद्र नहीं होने के कारण फसल एमएसपी पर नहीं बिक रही है। उन्होंने सरकार से रेवाड़ी मंडी में सीसीआई कपास क्रय केंद्र की स्थापना तुरंत करवाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी रेवाड़ी, बावल तथा कोसली में किसानों के मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर करवाए गए रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी को मंडी स्थल पर ही ठीक करवाने का प्रबंध कराया जाए।
Advertisement
Advertisement
×