प्रतिबंधित क्षेत्र की हो रही रजिस्ट्रियां
नूंह/मेवात (निस) : नूंह तहसील के उप तहसीलदार से रजिस्टरी करने की शक्तियां वापस लेने से तहसील की सियासत में चर्चा जंग शुरू हो गई हैं। जबकि तहसील में प्रतिबंधित क्षेत्र की टुकड़ों के साथ-साथ 7ए प्रतिबंधित गांवों की भी बगैर अनापत्ति(एनओसी) के बेखौफ रजिस्ट्रियां हो रही हैं। हांलाकि, उप मण्डल प्रशासन इन सब बातों पर विराम लगा रहा हैं, लेकिन हकीकत यह है कि गांव हिरमथला,हिलालपुर, रेवासन,गजरपुर व छापडा आदि में कृषि व हरित क्षेत्र में बगैर जिला नगर योजनाकार की अनुमति लिये प्लाटिंग की धड़ल्ले से रजिस्ट्रियां हो रही हैं। जबकि यहां दिल्ली-अलवर मार्ग के पास अवैध प्लाटिंग हो रही हैं तथा बाहर से लोगों को बुलाकर प्लाट दिखाये व बेचे जा रहे हैं। इस बारे में उप मण्डलाधीश नूंह प्रदीप अहलावत ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र की रजिस्टरी करने पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई हैं और साथ ही यह भी कहा कि यदि ऐसा कोई मामला सामने आना है तो कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।