Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्राम पंचायत ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

रेवाड़ी (निस) : जिले के गांव नांगल तेजू की ग्राम पंचायत ने 10वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों, स्टाफ और प्राचार्य को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया। सरपंच सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में नाम दर्ज करा कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इनमें अंकिता, रोहन, […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी के गांव नांगल तेजू के सरकारी स्कूल में मंगलवार को मेधावी विद्यार्थियों, प्राचार्य व स्टाफ को सम्मानित करते ग्राम पंचायत के सदस्य। -निस

रेवाड़ी (निस) : जिले के गांव नांगल तेजू की ग्राम पंचायत ने 10वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों, स्टाफ और प्राचार्य को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया। सरपंच सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने मेधा सूची में नाम दर्ज करा कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इनमें अंकिता, रोहन, शालू, रजनी, पायल, रेखा, सागर, संतरा, पूजा, अनीश शामिल हैं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान संजय सोनी, सरपंच ढाणी जैतपुर लक्ष्मण सिंह, हनुमान सिंह, मंजू देवी, किशन सिंह, विजय सिंह, अजय गोयल, अमीर सिंह, निशा, रामसिंह, ईश्वर सिंह, मिथलेश, धनपत सिंह आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। प्राचार्य अजय शर्मा ने ग्राम पंचायत तथा स्कूल प्रबंधन समिति का बुक सम्मान के लिए आभार जताया।

Advertisement

रेवाड़ी में मंगलवार को छात्रा जया शिकायत के साथ। -निस

…तो और अच्छे आते अंक
रेवाड़ी (निस) : सीबीएसई द्वारा जारी 12वीं की परीक्षा परिणाम में अपने नंबर 91 प्रतिशत देख छात्रा जया को भारी निराशा हुई। जिला के गांव कंवाली निवासी छात्रा जया डहीना स्थित एक निजी स्कूल की छात्रा है। उसने स्कूल प्रबंधकों पर उसके साथ दुव्यर्वहार करने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि अगर स्कूल प्रशासन मनमानी नहीं करता तो वह जिले में टॉप करती। लेकिन स्कूल प्रबंधकों ने अमान्य मदों की फीस को लेकर उसे शिक्षा से वंचित कर दिया गया। इसके अलावा उसका रोल नंबर तक रोक लिया गया। वह भारी डिप्रेशन में थी और परीक्षा से मात्र 2 दिन पूर्व स्कूल ने कोर्ट के दबाव में आकर उसे रोल नंबर दिया जिससे वह रोल नंबर लेने की दौड़ के चलते पढ़ाई नहीं कर पाई और दिमागी रूप से परेशान होने लगी। उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, उपायुक्त व एसपी को शिकायत कॉपी भेज कर स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। छात्रा मंगलवार को उपायुक्त व एसपी के द्वार भी पहुंची।

तिगांव सरकारी स्कूल की 15 छात्राएं मेरिट लिस्ट में
बल्लभगढ़ (निस) : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव की 15 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की प्राचार्य उर्मिला रानी साहू ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम में उनके विद्यालय में 15 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। श्रीमती साहू ने बताया कि उनके विद्यालय की स्नेहा नागरए रिंकल और तनीषा ने लगभग 84 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस स्कूल में आसपास के बहुत से गांव से लगभग 1000 छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए आती हैं।

Advertisement
×