केन्द्रीय मंत्री ने सिविल सर्जन से ली स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट
पलवल, 26 फरवरी (हप्र)
पलवल में बुधवार को केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत करते जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह। -हप्र
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पलवल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। केन्द्रीय मंत्री गुर्जर बुधवार को पलवल जिले के नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने केन्द्रीय मंत्री का फूलों के बुके देकर स्वागत किया तथा उन्हें पलवल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं व डाक्टरों की कमी के बारे में भी अवगत कराया।
उन्होंने मंत्री का आश्वासन दिया कि जिले में सरकार की सभी योनाजनाओं को पूरी तरह से अमल लाया जाएगा, वहीं जरूरतमंद लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी तथा जो भी दिक्कत उन्हें अवगत कराई गई हैं उन्हें वह मुख्यमंत्री मनोहरलाल से वार्ता कर दूर कराएंगे। केन्द्रीय मंत्री गुर्जर ने कहा कि केजीपी व केएमपी बनने से यह जिला औद्योगिक दृष्टि से भी मजबूत हुआ है तथा आने वाले दिनों में विकास की दृष्टि से काफी मजबूत होगा।