Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

14 शहरों के एसडीएम बदले

चंडीगढ़, 17 जुलाई (ट्रिन्यू) हरियाणा सरकार ने बुधवार को प्रदेश के 8 आईएएस और 25 एचसीएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। सरकार ने यह कवायद विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुरू की है। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से पिछले हफ्ते राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर गृह […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 17 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने बुधवार को प्रदेश के 8 आईएएस और 25 एचसीएस अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। सरकार ने यह कवायद विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुरू की है। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से पिछले हफ्ते राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर गृह जिले में तैनात अधिकारियों और एक ही स्टेशन पर 3 वर्ष से अधिक का समय पूरा कर चुके अधिकारियों को बदलने के आदेश दिए थे।
बुधवार को जारी तबादला सूची में सरकार ने 14 शहरों के एसडीएम बदले हैं। डिस्पोजल एंड सप्लाई के निदेशक पंकज अग्रवाल को हरियाणा स्टेट को-आॅपरेटिव फेडरेशन ऑफ शुगर मिल्स के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। पंचकूला में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक अशोक कुमार मीणा अब हिसार नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।
सोनीपत डीसी डॉ़ अंशज सिंह को इसी शहर के नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अंबाला डीसी शरणदीप कौर बराड़ अंबाला निगम के आयुक्त का कामकाज भी संभालेंगी। नियुक्ति आदेशों का इंतजार कर रहे शिवप्रसाद को वित्त विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया है। साथ ही वे कान्फैड के प्रबंध निदेशक भी होंगे। यमुनानगर डीसी मुकुल कुमार से शुगर मिल्स के एमडी का चार्ज लेकर उन्हें यमुनानगर नगर निगम के आयुक्त का जिम्मा सौंपा है।
चरखी दादरी के एडीसी विक्रम को फरीदाबाद नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त लगाया है। अंबाला नगर निगम के आयुक्त का कामकाज देख रहे राहुल हुड्डा अब गुरुग्राम नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त होंगे। हिसार निगम के आयुक्त जयकिशन अहीर को सरकार ने जींद का नया एडीसी नियुक्त किया है। वे जींद आरटीए के सचिव भी होंगे। इसी तरह से सोनीपत निगम के आयुक्त मुनीष नागपाल को महेंद्रगढ़ का एडीसी कौर आरटीए सचिव लगाया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे महाबीर प्रसाद को फतेहाबाद की एडीसी और आरटीए का सचिव नियुक्त किया है। महेंद्र पाल को सांपला का एसडीएम लगाया है। वे पीजीआई रोहतक के संयुक्त निदेशक का कामकाज भी संभालेंगे। अमरदीप जैन को सरकार ने समालखा का एसडीएम लगाया है। वहीं, हिसार में मार्केटिंग बोर्ड के प्रशासक राजीव अहलावत को हिसार का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। फतेहाबाद की एडीसी सुभिता ढाका अब तोशाम शहर की एसडीएम होंगी। नारायणगढ़ एसडीएम कमलप्रीत कौर को यहां से बदल कर हरियाणा पर्यटन विकास निगम की महाप्रबंधक बनाया है। बरवाला एसडीएम डॉ. सुशील कुमार अंबाला नगर निगम के संयुक्त आयुक्त होंगे। वे अंबाला के सिटी मजिस्ट्रेट और करनाल शुगर मिल के एमडी का कार्यभार भी देखेंगे। कलायत एसडीएम विवेक चौधरी को पानीपत रोडवेज डिपो के जीएम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

शालिनी सिरसा, पूजा जगाधरी की एसडीएम
हिसार की सिटी मजिस्ट्रेज शालिनी चेतल को सरकार ने सिरसा की नयी एसडीएम लगाया है। यमुनानगर नगर निगम की आयुक्त पूजा चांवरिया अब जगाधरी शहर की एसडीएम होंगी। खेल एवं युवा मामले विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश कुमार को पटौदी का एसडीएम लगाया है और डबवाली एसडीएम मीनाक्षी दहिया को यहां से बदल कर नारायणगढ़ की एसडीएम नियुक्त किया है। समालखा की एसडीएम कुशल कटारिया को यहां से बदल कर कोसली का एसडीएम बनाया है।

Advertisement

सुमित को अतिरिक्त जिम्मा
विकास एवं पंचायत विभाग के संयुक्त निदेशक सुमित कुमार को हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड हिसार के जोनल प्रशासक का अतिरिक्ति कार्यभार दिया गया है। अंबाला नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सतेंद्र को सेकेंडरी एजुकेशन विभाग का संयुक्त निदेशक लगाया है। चंडीगढ़ रोडवेज डिपो के जीएम अनिल नागर को सेकेंडरी एजुकेशन के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। भिवानी रोडवेज डिपो के जीएम मुनीष फौगाट महेंद्रगढ़ और महेंद्रगढ़ के एसडीएम विकास बरवाला के एसडीएम होंगे। संजय कुमार को पिहोवा का एसडीएम लगाया गया है।

प्रदीप को 2 शुगर मिलें
शुगर मिल पानीपत के एमडी प्रदीप अहलावत के पास अब दो शुगर मिल के चार्ज होंगे। सरकार ने उन्हें रोहतक शुगर मिल के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। रोहतक के सिटी मजिस्ट्रेट महेश कुमार को नारनौल का एसडीएम बनाकर भेजा गया है। शाहबाद शुगर मिल के एमडी निर्मल नागर को कालांवाली का एसडीएम और कालांवाली एसडीएम डॉ. किरण सिंह को अंबाला का एसडीएम बनाया है। किरण के पास विमुक्त घुमूंत जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव और एचएसवीपी अंबाला के ईओ का जिम्मा भी रहेगा।

नये वोट बनवाने के लिए चलेगा विशेष अभियान
हरियाणा चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। सितंबर-अक्तूबर में राज्य के चुनाव प्रस्तावित हैं। इसे लेकर आयोग ने मतदाता सूचियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। नयी वोट बनाने के साथ-साथ पुरानी वोट की त्रुटियों को भी अब ठीक किया जाएगा। यही नहीं, नये मतदाताओं के लिए आयोग ने 20-21 और 27-28 जुलाई को विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है। राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ़ इंद्रजीत ने बुधवार को यहां कहा कि मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने या विवरण गलत होने जैसी समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को विशेष द्वितीय पुनरीक्षण अभियान के तहत संशोधित किया जाएगा। अभियान के दौरान जो भी पात्र व्यक्ति पहली जनवरी, 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के हो चुके हैं, वे वोट बनवा सकते हें।

Advertisement
×