होम्योपैथिक पद्धति में योगदान के लिए सम्मान
कुरुक्षेत्र (हप्र) : होम्योपैथिक काउंसिल हरियाणा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में होम्योपैथिक पद्धति के प्रचार प्रसार तथा उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कुरुक्षेत्र की के आर इंडो जर्मन कम्पनी को राज्यस्तरीय सम्मान मिला है। यह सम्मान हरियाणा के स्वास्थ्य मन्त्री अनिल विज ने के आर इंडो जर्मन कम्पनी के निदेशक मनोज […]
कुरुक्षेत्र की होम्योपैथिक निर्माता कम्पनी के निदेशक मनोज गुप्ता को सम्मानित करते स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज। -हप्र
कुरुक्षेत्र (हप्र) : होम्योपैथिक काउंसिल हरियाणा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में होम्योपैथिक पद्धति के प्रचार प्रसार तथा उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कुरुक्षेत्र की के आर इंडो जर्मन कम्पनी को राज्यस्तरीय सम्मान मिला है। यह सम्मान हरियाणा के स्वास्थ्य मन्त्री अनिल विज ने के आर इंडो जर्मन कम्पनी के निदेशक मनोज गुप्ता को समारोह के अवसर पर दिया। मनोज गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य मन्त्री ने भी माना है कि होम्योपैथिक पद्धति के माध्यम से जहां लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध होती हैं, वहीं उन्हें आराम भी मिलता है। जिस प्रकार से होम्योपैथिक पद्धति का देश व प्रदेश में प्रचार-प्रसार होना चाहिए, उस प्रकार उसके बढ़ने एवं प्रचार न होने का एक कारण यह भी है कि एलोपैथिक पद्धति से संबंधित डॉक्टर इस पद्धति को आगे बढ़ता स्वीकार नहीं कर रहे हैं।


