संतूर वादक किरणपाल ने बांधा समां
चंडीगढ़ में शुक्रवार को संतूर वादक किरणपाल सिंह एवं तबला वादक उस्ताद अकरम खान प्रस्तुति देते हुए।
चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)
मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन कैंपस में प्रसिद्ध संतूर वादक किरणपाल सिंह और प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद अकरम खान ने श्री जतिंदर कुमार मेमोरियल कार्यक्रम में शिरकत की एवं अपने संगीत के माधुर्य से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कॉलेज के संगीत विभाग के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम भारतीय शास्त्रीय संगीत पर एक कौशल विकास कार्यशाला के रूप में आयोजित किया गया था। एमसीएम के संगीत विभाग के संस्थापक सदस्य प्रो. जतिंदर कुमार की स्मृति में आयोजित यह मेमोरियल कार्यक्रम 1990 के बाद से महाविद्यालय की वार्षिक परंपरा रही है। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रसिद्ध संतूर वादक किरणपाल सिंह ने संतूर के इतिहास और संतूर वादन की बारीकियों के बारे में दर्शकों से समृद्ध जानकारी साझा की। तबला वादक उस्ताद अकरम खान एवं संतूर पर एस किरपाल सिंह की जुगलबंदी ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
प्रिंसिपल डॉ. निशा भार्गव ने कहा कि श्री जतिंदर कुमार मेमोरियल प्रोग्राम संगीत विभाग और कॉलेज के उभरते संगीतकारों को अपने कौशल विकास का एक मंच प्रदान करता है। हमारी समृद्ध संगीत विरासत को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है।