विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड सदस्य ने सुनी समस्याएं
कलायत, 29 मई (निस)
विमुक्त घुंमतू जाति विकास बोर्ड के सदस्य ईशर सिंह ने बुधवार को नंबरदार राधेश्याम भट्ट के प्रतिष्ठान पर विमुक्त घुमंतू जाति के परिवारों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द निदान का आश्वासन दिया। मीटिंग में मौजूद लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा बोर्ड का गठन किए कई माह बीत चुके हैं मगर आज तक घोषणा का लाभ नहीं मिल रहा। इस पर ईशर सिंह ने बताया कि विमुक्त घुमंतू विकास बोर्ड में सभी पांचों जातियों को शामिल करने का केबिनेट में निर्णय गत 8 अप्रैल को लिया जा चुका है। लोकसभा चुनाव के चलते सरकारी स्वीकृति नहीं मिल पाई थी जो अब जल्द ही मिलने वाली है। गाडिया लौहार महेंद्र, पंजी, कर्मवीर आदि ने बोर्ड सदस्य को बताया कि वह पिछले करीब एक वर्ष से जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भटक रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते ईशर सिंह ने तहसीलदार से इस संबंध में बातचीत की और परिवारों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनके जाति प्रमाणपत्र बन जाएंगे।