वाहन, कर्मचारी सेनेटाइज होकर रख रहे जानवरों का ख्याल
सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 21 अप्रैल
यमुनानगर कलेसर नेशनल पार्क का द्वार।-हप्र
यमुनानगर के कलेसर नेशनल पार्क में रहने वाले जीव जंतुओं को कोरोना के कहर से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस नेशनल पार्क में आने जाने वाले कर्मचारियों एवं वाहनों को पूरी तरह सेनेटाइज करके ही नेशनल पार्क में प्रवेश करने दिया जा रहा है। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, इसलिए जानवरों के लिए पानी की विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं वाइल्ड लाइफ एवं फॉरेस्ट के कर्मचारी व अधिकारी इन वन्य प्राणियों के स्वास्थ्य पर भी नजर बनाए हुए हैं। वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक देश में किसी भी जानवर में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए, लेकिन इसके बावजूद भी सारे सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुनील कुमार ने बताया कि इस समय देशभर में लॉकडाउन स्थिति है, जिसके चलते नेशनल पार्क एरिया सहित अन्य इलाकों में लोगों का वाहनों की आवाजाही नहीं है। इसी के चलते जंगली जानवर जंगलों से बाहर भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद लोगों को ध्यान रखना होगा कि वह इन जीव-जंतुओं को पहले सड़कों से गुजर जाने दे, उसके बाद वह निकाले, यह न सिर्फ जंगली जानवरों के हित में होगा बल्कि लोगों के हित की बात है। उन्होंने बताया कि इस नेशनल पार्क में कई चार हाथी, 40 लैपड तेंदुएं, 2000 जंगली सुअर, 1300 हिरण, 200 बारासिंगा समेत सांभर, बंदर, लंगूर, सांप की विभिन्न प्रजातियों समेत कई तरह के जानवर है।