वाद-विवाद की बजाय खुलकर हुई प्रदेश के हित की बात : खट्टर
पंचकूला में बुधवार को विधायकों के साथ बजट से पूर्व चर्चा के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, गृह मंत्री अनिल विज और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -ट्रिन्यू
सुरेंद्र सिंह सांगवान/ट्रिन्यू
पंचकूला, 19 फरवरी
तीन दिवसीय बजट पूर्व चर्चा में करीब 250 सुझाव आये हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कार्यक्रम अच्छा रहा। विधायकों ने प्रदेश हित में सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि वाद-विवाद न होकर यहां खुलकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद प्रदेश को आगे बढ़ाने का मत बना है। बजट में खर्चे के साथ-साथ राजस्व बढ़ाने के सुझाव भी दिये गये।
मुख्यमंत्री बजट पूर्व चर्चा खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर सत्र में 35 से 50 तक सुझाव आये। 6 सत्रों में करीब 250 सुझाव आये हैं। जितनी आय बढ़ेगी उतना बजट बढ़ेगा। निश्चित रूप से पिछले बजट के मुकाबले बजट में बढ़ोतरी होगी, लेकिन यह कितनी होगी यह बजट में बताया जायेगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती अवैध कालोनियाें पर विधायकों ने चिंता जताई।
कार्यक्रम के समापन पर विधायकों को संबोधित करते हुये खट्टर ने कहा कि विधानसभा में पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हैं और विरोध करते हैं। यह उनकी राजनीतिक मजबूरी होती है, लेकिन यहां खुले मन से विचार-विमर्श हुआ है। यहां मैं बनकर आए थे, हम बन कर निकले हैं। सभी का संकल्प है कि हम समकक्ष बनकर प्रदेश की प्रगति करेंगे और जनआंकाक्षाओं पर खरा उतरेंगें। सभी विधायकों ने बैठक में बोलने का अवसर देने की सराहना की। कई ने कहा कि बैठक में मिलने वाले भी मिले और सुनने वाले भी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अन्य विधायक मौजूद रहे।
रामकुमार गौतम
गांवों के लिए विधायकों को मिले 20 करोड़ रुपये
सुबह के सत्र में शहरी स्थानीय निकाय, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग तथा विकास एवं पंचायत विभाग से जुड़ी परियोजनाओं और दोपहर बाद के सत्र में पीडब्ब्यूडी(भवन व मार्ग), जन स्वास्थ्य और सिंचाई विभाग के जुड़े मुद्दों पर विधायकों ने सुझाव दिये। नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने बैठक में कहा कि ट्राउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने सुझाव दिया कि नगरपालिका क्षेत्र में इस विभाग का दखल नहीं होना चाहिये, गांवों के विकास के लिये हर विधायक को 20 करोड़ रुपये जाएं और मंत्रियों की तरह उनका भी एच्छिक कोटा हो। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चुनौती पाना सबसे बड़ी चुनौती है।
भाजपा सरकार इवेंट मैनेजमेंट: हुड्डा
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार इवेंट मैनेजमेंट है। बिना आर्थिक सर्वे के बजट पर चर्चा बेमानी है। बजट पहले ही तैयार हो चुका है।
सड़कों का हो विस्तार
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने सुझाव दिया कि गांवों की सड़कों का विस्तार किया जाये। पुलों व बड़े भवनों के निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी के हवाले हो, पेयजल की सालों पुरानी पाइप लाइनों को बदला जाये। रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बतरा ने कहा कि राजनेताओं और अधिकारियों के संरक्षण के कारण शहरों में अवैध कालोनियां बढ़ रही हैं।
ट्रेनिंग के लिये मिले बजट
पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक गीता भुक्क्ल ने सुझाव दिया कि पंचायती राज संस्थाओं में चुने जाने वाले प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देने के लिये बजट का प्रावधान किया जाये। 5 हजार से अधिक की जनसंख्या वाले गांवों में सीवरेज की व्यवस्था हो। गांवों में सफाई कर्मियों को वेतन पंचायत विभाग से दिलाया जाये।
एक्सप्रेस हाईवे की मांग
समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने सुझाव दिया कि यमुनानगर से दिल्ली तक एक्सप्रेस हाईवे बनाया जाये। 10 हजार से अधिक की आबादी वाले गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि समालखा में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का निर्माण हो।
औद्योगिक इकाइयों को किया जाए नियमित
पानीपत के भाजपा विधायक प्रमोद विज ने सुझाव रखा कि जिन शहरों के अनाधिकृत क्षेत्रों में औद्योगिक अथवा आवासीय इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं, उन्हें नियमित किया जाये। पानीपत रिफाइनरी के पास एचएसआईडीसी सेक्टर में जमीन के रेट कम किये जायें । चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान ने दिल्ली में डार्क जोन के कारण हरियाणा में आने वाले कारखानों के लिये प्लानिंग करने और शहरों में गरीबों के लिये आवास की व्यवस्था करने का सुझाव रखा।