रिक्शा को बचाने के चक्कर में गड्ढों में उतरी बस
रिक्शा को बचाने के चक्कर में गड्ढों में उतरी बस
नरवाना, 17 अगस्त (अस)
नरवाना-उकलाना सड़क मार्ग पर टोल बैरियर और देवीलाल स्कूल के बीच शनिवार दोपहर एक निजी स्कूल की बस सामने आई रिक्शा को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे गड्ढों में उतर गई। इस हादसे में बस में सवार छोटे-छोटे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। उस समय बस में करीब 2 दर्जन बच्चे सवार थे जो अवकाश के बाद अपने गांव दनौदा तथा सच्चा खेड़ा लौट रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया और वे अपने बच्चों की संभाल करने के लिए अपने-अपने वाहनों से मौके पर पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार शहर के वर्धमान जैन स्कूल की दनौदा रूट पर चलने वाली बस स्कूल के अवकाश के बाद बच्चों को सच्चा खेड़ा तथा दनौदा गांवों में छोड़ने जा रही थी। टोल बैरियर और देवीलाल स्कूल के बीच स्कूल बस के सामने अचानक एक रिक्शा चालक आ गया। रिक्शा को बचाने के चक्कर में बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढों में उतर गई जिससे बच्चे घबरा गए और चिल्लाने लगे। गनीमत रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं लगी। किसी बच्चे ने इसकी सूचना मोबाइल फोन पर अपने परिजनों को दी। कुछ ही देर में बस के गड्ढों में उतरने की खबर पूरे गांव में फैल गई और अभिभावक अपने बच्चों की संभाल करने मौके पर पहुंच गए।